
जानिए डायबिटीस क्या है !
डायबिटीस एक एसा रोग है जो, शरीरमे सर्करा यानि की चीनी की मात्रा बढ़ जाने से होता है | खून मैं चीनी की मात्रा हम जो खाना खाते है उसीसे प्राप्त होती है | चीनी से हमें ताकत प्राप्त होती है, हमारे खून मैं “इंस्युलिन ” नामका एक द्रव्य रहता है जो चीनी का पाचन करके शरीर के अंगो को शक्ति प्रदान कारने मैं मदद करता है | इंस्युलिन को पेनक्रिया यानिके हमारे शरीर मैं मोजूद “स्वादू पिंड ” बनता है और खून मैं छोड़ देता है | कई बार कसी कारण वस् “स्वादू पिंड” जरुरी मात्रा मैं “इंस्युलिन नहीं बना पता है | जिसकी वजह से खाने द्वारा खून मैं लायी गयी चीनी पाचन होक ताकत के रूप मैं या कहे तो एनर्जी के रूप मैं शरीर के अंगो को नहीं पहोचाती है और खून मैं ही रह जाती है |
समय रहते, चीनी का खून मैं ज्यादा रहना शरीर के अंगो को बेकार करता है और नुकशान पहोचता है | माना जाता है की डायबिटीस बीमारी की शरुआत बीमारी के पकडे जाने के ५ से १० साल पहेले ही हो चुकी होती है | जानकार हेरानी होगी की अगर हम अच्छे समय मैं हमारे शरीर का ख्याल नहीं रखेंगे खाने पिने का सही ध्यान और कसरत इत्याति नहीं करते है तो डायबिटीस व कई और बीमारिया लग सकती है|
डायबिटीस के प्रकार
डायबिटीस के दो प्रकार है | “टाईप १ ” और “टाईप-२ “
टाईप १ डायबिटीस
इस प्रकार के डायबिटीस मैं इन्सान के शरीर मैं “इन्स्युलिन” नाम का द्रव्य पूर्णत: बनता ही नहीं. और तो और शरीर के रोगप्रतिकारक कण “स्वादु पिंड” के इन्स्युलिन बनाने वाले कोषों को ख़तम कर देते है, एसा माना जाता है | अत: परिणाम स्वरुप शरीर मैं चीनी यानेके “सर्करा” का प्रमाण पाचन न होने की वजह से बढ़ता रहेगा | ऐसी स्थिती मैं रोजाना बाहरी इन्युलिन लेना आवश्यक हो जाता है | यह स्थिती बचपन से या जवान लोगो मैं ज्यादातर दिखाई देती है | हलाकि यह किसी भी उम्र मैं हो शकता है | इस प्रकार के डायबिटीस का कोई इलाज नहीं है, इस मैं इन्स्युलिन लेना जरुरी और निश्चित है |
टाईप २ डायबिटीस
अगर आपको इस प्रकार का डायबिटीस है तो, आपका शरीर इन्सुलिन सही से बना नहीं पा रहा या फिर इन्स्युलिन सही से काम नहीं कर पा रहा है | यह प्रकार का डायबिटीस आपको किसीभी उम्र से शुरू हो सकता है, बचपन से भी | सामान्य तः डायबिटीस के मरीज इसी प्रकार के होते है |
जेसटेसनल डायबिटीस
ये प्रकार बहोत ही कम पाया जाता है | ज्यादातर यह गर्भवती स्त्रियो मैं पाया जाता है और जेसे ही बच्चा बहार आजाता है यह डायबिटीस भी चला जाता है | कभी कभी इस प्रकार का डायबिटीस “टाईप २ ” भी हो शकता है या पीछे से उन स्त्रियो मैं यह होने का अनुमान रहता है |
डायबिटीस के कारण कोनसी बीमारियाँ होने की संभावना है ?
डायबिटीस के कारण निचे बताये गए रोग या बीमारी होने की संभावना है |
- हार्ट की बीमारी
- स्ट्रोक
- किडनी की बीमारी
- आँखों की बीमारियाँ
- दांतों की बीमारी
- नसे बिगड़ना
- पैरो मैं जलन या दुखना
स्त्रोत :
Centers for Disease Control and Prevention. National diabetes statistics report, 2017. Centers for Disease Control and Prevention website. www.cdc.gov/diabetes/pdfs/data/statistics/national-diabetes-statistics-report.pdf